रेलवे जल्द शुरू करेगा जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए वंदे भारत, मार्च 2024 तक देशभर में दौड़ेंगी 75 ट्रेन

By: Shilpa Sun, 22 Oct 2023 1:48:09

रेलवे जल्द शुरू करेगा जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए वंदे भारत, मार्च 2024 तक देशभर में दौड़ेंगी 75 ट्रेन

नई दिल्ली। देशभर में लोकप्रिय हो रही ट्रेन वंदे भारत की संख्या में रेलवे लगातार इजाफा कर रहा है। रेलवे का प्लान है कि मार्च 2024 तक देशभर में 75 ट्रेनों को चलाने का है। इतना ही नहीं जल्द वंदे भारत की सीरीज की ट्रेनों में नए स्लीपर क्लास को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। नीले और सफेद रंग की यह ट्रेन यात्रियों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर रही है। यह देश की सबसे तेज ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, मौजूदा वक्त में यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चल रही। नए जमाने की इस ट्रेन में सफर करने से यात्रा का समय 25 फीसदी से 45 फीसदी तक कम हो गया है। इसके अलावा रेलवे ने पहाड़ी राज्यों से भी इसे शुरू करने का प्लान तैयार किया है।

रेलवे ने वित्त वर्ष 2023-24 में जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए तीन और अत्याधुनिक ट्रेनें शुरू करने की योजना बनाई है। लॉन्च का अपेक्षित समय अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि दोनों क्षेत्रों में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण हो जाने के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा।

रेलवे ने पूर्वोत्तर के लिए दो और सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों की योजना बनाई है। इनमें से एक ट्रेन त्रिपुरा के लिए होगी जबकि दूसरी मेघालय के लिए होगी। दोनों ट्रेनें अगले वित्तीय वर्ष में शुरू होने की संभावना है। ट्रेनें आठ कोचों से बनी होंगी और इसमें दो प्रकार की बैठने की व्यवस्था होगी- एक एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और दूसरी एसी चेयर कार।

जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जम्मू-श्रीनगर लाइन के चालू होने के बाद शुरू की जाएंगी। जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन इस वित्तीय वर्ष के भीतर काम करना शुरू करने की उम्मीद है। केंद्र शासित प्रदेश के लिए ट्रेनों को एक अनोखे तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि वे उन तापमान और ऊंचाई में आसानी से चल सकें। चेन्नई स्थित फैक्ट्री जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के लिए वंदे भारत विकसित कर रही है, जिसमें डिब्बों के अंदर हीटिंग सुविधा के साथ-साथ पानी की लाइनों को ठंड से बचाने की सुविधा भी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com